JAIN TERAPANTH NEWS

JAIN TERAPANTH NEWS

संचार क्रांति के इस दौर में व्यापक सम्पर्क और व्यापक प्रचार-प्रसार का सुगम साधन है-सोशल मीडिया। अभातेयुप के अन्तर्गत ‘जैन तेरापंथ न्यूज JTN’ सोशल नेटवर्किंग का एक सशक्त उपक्रम है। इसके माध्यम से अभातेयुप एवं शाखा परिषदों द्वारा संचालित सभी गतिविधियों, कार्यक्रमों आदि का त्वरित गति से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाता है। JTN के अन्तर्गत देश-विदेश में तेरापंथी क्षेत्रों से संघीय समाचारों के संकलन एवं प्रेषण हेतु प्रतिनिधि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतिनिधियों द्वारा समाचार अभातेयुप के इस आयाम के कंट्रोल रूम तक प्रेषित किए जाते हैं। कंट्रोल रूम द्वारा उनकी विश्वसनीयता और प्रामाणिकता की जांच करते हुए सूचनाएं एवं समाचार जारी किए जाते हैं। इस आयाम से अभातेयुप के सभी आयामों एवं योजनाओं को काफी अच्छी गति प्राप्त हो रही है और समाज का उत्साह भी परिलक्षित हो रहा है।

  • समाचार jtnmain@gmail.com पर ईमेल द्वारा भेजें। व्यक्तिगत या ग्रुप में Whatsapp द्वारा समाचार न भेजें।
  • समाचार संघ/संगठनों से सम्बन्धित, व्यापक स्तर पर प्रेषित करने योग्य हो। संघ एवं संघपति की प्रभावना करने वाले हो।
  • दैनिक अथवा छोटे स्तर के आयोजनों अथवा व्यक्तिगत स्वरुप के समाचार यथासंभव न भेजें।
  • किसी भी समाचार के प्रसारित होने का अंतिम निर्णय संपादक मंडल का रहेगा।
  • समाचार 150 से 400 शब्दों के बीच हो। समाचार हिंदी में व्यवस्थित टाईप किये गये हो।
  • समाचार के साथ भेजी जाने वाली फोटो 1MB से अधिक न हो। फोटो का कोलाज बनाकर न भेजें और न ही फोटो पर कुछ लिखा हुआ हो।
  • समाचार भेजने के पश्चात समाचार लगवाने हेतु फोन अथवा मैसेज ना करें।

फेसबुक पर हमें फॉलो करने के इस लिंक पर www.facebook.com/jainterapanthnews1/ पर क्लिक कर पेज को लाइक करें।

Working Editor

Abhishek Pokharna