SARGAM

अभातेयुप तेरापंथ समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने एवं उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रस्तुतिकरण हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करती है। तेरापंथ समाज में संगीत के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। अभातेयुप ‘सरगम’ के माध्यम से उन्हें मंच पर सार्वजनिक प्रस्तुति का अवसर प्रदान करती है। ‘सुरों का महासंग्राम’ के रूप में शाखा परिषदों के माध्यम से संचालित यह उपक्रम स्थानीय स्तर से प्रारम्भ होकर ग्रांड फिनाले तक पहुंचता है। इस मंच से तेरापंथ समाज के ऐसे संगायक सामने आए हैं, जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में अप्रत्याशित लोकप्रियता हासिल की है।

Sargam (Incharge)

Sunil Chandaliya

+91 9825479233, 9328598977
Sargam (Sub-Incharge)

Prasann Pamecha

+91 9967259153