JAIN VIDHYA KARYASHALA
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् एवं समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जैन विद्या कार्यशाला-2019 सम्माननीय तेयुप अध्यक्ष/मंत्रीहिए।
सादर जय जिनेन्द्र!्रीहिए।
अपनी परिषद् में आगामी 5 अगस्त से 19 अगस्त 2019 तक जैन विद्या कार्यशाला का आयोजन करें और कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा संभागी बन सके इस हेतु प्रयास करें। इस बार का पाठ्यक्रम संबोधि पुस्तक (अध्याय 1 से 8 तक) से है एवं परीक्षा तिथि 25 अगस्त 2019 है। पूज्य गुरुदेव का इंगित है कि प्रत्येक श्रावक-श्राविका संबोधि के ज्ञान को कंठस्थ करें। आप से अनुरोध है कि अपनी परिषद् में जैन विद्या कार्यशाला हेतु संबोधि पुस्तक की कितनी प्रतियों की आवश्यकता है, हमें अतिशीघ्र अवगत करावें। आप हमें WhatsApp पर शाखा परिषद् का नाम, पुस्तक संख्या भेजकर सूचित करावें। पुस्तक का शुल्क 70₹ प्रति पुस्तक एवं कुरीयर शुल्क 20₹ प्रति पुस्तक निर्धारित है। आपको जितनी प्रतियों की अपेक्षा हो आप नियत राशि के अनुसार शुल्क (90₹xप्रतियाँ) अभातेयुप के बैंक खाते में जमा करवाकर हमें बैंक रसीद की फ़ोटोकापी भिजवाऎं। 13 जुलाई तक पुस्तक का ऑर्डर करने पर 90₹ प्रति पुस्तक के अनुसार राशि देय होगी। उसके पश्चात 14 से 20 जुलाई तक ऑर्डर करने पर 120 रुपए/प्रति पुस्तक के अनुसार राशि देय होगी। 20 जुलाई के पश्चात पुस्तक का ऑर्डर बुक नहीं किया जाएगा। कृपया ध्यान दिरावें जमा राशि की रसीद WhatsApp करने पर ही पुस्तक भेजी जायेगी।ए।
