25 BOL
गुरु इंगित की आराधना करना अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का सर्वोपरि लक्ष्य रहा है। अभातेयुप 25 बोल ग्रेजुएट कोर्स का निर्माण कर रही है। इस आधुनिक और तनीकी युग में जीव-अजीव का ज्ञान, तत्वज्ञान का सार, 25 बोल कैसे संपूर्ण श्रावक-श्राविका समाज के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी साबित हो, इसे ध्यान में रखते हुए आभातेयुप 25 बोल को एक नए कलेवर Mobile Gaming App के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है। यह एक Interactive, Informative Mobile और Gaming App बने इसका पूरा रखा गया है। इस App में 25 बोल की जानकारी चित्रों व उदाहरणों के साथ उपलब्ध करवाई गई ह ै।