आचार्यश्री महाश्रमणजी की अणुव्रत यात्रा में मार्ग सेवा में युवा वाहिनी के अन्तर्गत देश-विदेश से युवक मार्ग सेवा के लिए उपस्थित होते हैं। इन युवकों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था हेतु ‘सत्कार’ के अन्तर्गत एक आधुनिक सुविधायुक्त लग्जरी बस मोबाईल हाउस के रूप में अभातेयुप द्वारा संचालित है। युवकों की सुविधार्थ संचालित इस व्यवस्था के तहत चारित्रात्माओं की गोचरी सेवा का भी सौभाग्य अभातेयुप और युवा साथियों को प्राप्त होता है।
राष्ट्रीय प्रभारी
राष्ट्रीय सह प्रभारी
Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox