Yuva Vahini

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अंतर्गत तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य युगप्रधान श्री महाश्रमण जी के विहार के दौरान तेरापंथ युवक परिषद तेरापंथ किशोर मंडल के द्वारा की जाने वाली रास्ते की सेवा को युवा वाहिनी से जाना जाता है। युवा वाहिनी आयाम अभातेयुप का गुरुदेव के साथ साथ चारित्रआत्माओं की रास्ते की सेवा व्यवस्था का आयाम है।इसके अंतर्गत परिषद के साथी गुरुदेव के रास्ते की सेवा में पहुँचते है व्यवस्था स्वरूप यह सेवा तीन दिवस के आधार पर एवं एक परिषद से कम से कम 4 सदस्य जुड़े इस प्रकार निर्धारित की गयी है।इस से जुड़ने के लिए परिषदों को रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रहता है जिसमें युवा वाहिनी के द्वारा युवा वाहिनी बस में उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाती है।इसके साथ ही सेवा के दौरान युवा  किशोर साथियों को एक युवा वाहिनी कोटि प्रदान की जाती है जिस से वह सेवा विहार में अलग रूप से प्रदर्शित हो सके।आचार्य प्रवर की अहिंसा यात्रा के अन्तर्गत रास्ते की सेवा एवं देशभर में विचरण करने वाले चारित्रात्माओं की रास्ते की सेवा का महत्वपूर्ण दायित्व अभातेयुप ‘युवा वाहिनी’ के अन्तर्गत निर्वहन करता है। युवा वाहिनी के अन्तर्गत अभातेयुप की टीम सहित देशभर की शाखा परिषदों के सदस्य आचार्य प्रवर की अहिंसा यात्रा एवं चारित्रात्माओं की रास्ते की सेवा में सहभागी बनते हैं और जागरुकता के साथ प्रदत्त दायित्व का निर्वहन करते हैं। इस आयाम के माध्यम से युवकों को पूज्यप्रवर तथा चारित्रात्माओं की निकट सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा उन्हें एक श्रावक के रूप में साधुचर्या की रीति-नीति के बारे में आवश्यक ज्ञान प्राप्त होता है।


Aayam Core Team

Nitesh Kothari

Convenor

Mahesh Parmar

Co-convenor

साथियों सादर जय जिनेंद्र,
परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने प्रवचनों में कई बार फ़रमाते है की तेरापंथ धर्म संघ में सेवा का महत्व सबसे अधिक है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का एकमात्र गुरूविहार की सेवा का चारित्रआत्माओं की सेवा का कोई उपक्रम है तो वह है युवा वाहिनी।विहार सेवा जहाँ एक और हमारा नैतिक दायित्व भी है वहीं दूसरी और इस दौरान हमें संत सतियों से काफ़ी कुछ सीखने, ज्ञान बढ़ाने, और अपनी जिज्ञासा का समाधान करने का अवसर प्रदान होता है। विहार सेवा का आवरण शांतमय,ज्ञानमय,और सकारात्मकता से परिपूर्ण होता है। वहीं शारीरिक रूप से भी स्वास्थ्य के लिए यह अच्छा माध्यम है। हम सभी परिषदों से यह आह्वान करेंगे की गुरुदेव के विहार सेवा के इस उपक्रम में सेवा लेने से वंचित ना रहे अपने साथियों के साथ कार्यक्रम को निर्धारित कर इस से अवश्य जुड़े।यह आपके लिए जीवन के अनमोल पल में सम्मिलित होगा यह हमारा विश्वास है।

}
GALLERY

Videos

Subscribe To Our Newsletter

Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox

Remarks