Yuva Divas
युवा दिवस

आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव व50 दीक्षा दिवस जिसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में भारत व नेपाल की शाखा परिषदों द्वारा इस अवसर पर 'मेरे महाश्रमण भगवान कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी' आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश व विदेश के तेरापंथी श्रावक श्राविकाओ द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण जी के जीवन व प्रसंगों से संबंधित कलाकृतियां पेंटिंग, स्केचिंग, कैलीग्राफी, क्राफ्ट, रेसिन या होलोग्राम आदि बनाकर अपने भावों को कला के रूप में प्रदर्शित किया। मेरे महाश्रमण भगवान Art Competition cum exibition में भारत व नेपाल से कुल 200 से अधिक कलाकृति का प्रदर्शन प्रदर्शनी में किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के श्रावकों ने भाग लिया। देश विदेश से प्राप्त कलाकृतियों की प्रदर्शनी सूरत में प्रदर्शित की गई, जिसके अवलोकन हेतु स्वयं आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने साधु समुदाय के साथ पधारे। आचार्य प्रवर ने विशेष रूप से सभी कलाकृतियों को स्वयं निहारा व जाना। इस अवलोकन के दौरान अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी गण, तेयुप सूरत की टीम व अन्य साथी भी वहाँ उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आचार्य प्रवर को इस कला प्रतियोगिता की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित की गई। ज्ञात रहे कि प्रथम तीन विजेताओं को अभातेयुप द्वार पुरस्कृत भी किया जायेगा। सम्पूर्ण साथियों ने पूज्यप्रबर के लिए कृतज्ञता के भाव प्रस्तुत किये।


Subscribe To Our Newsletter

Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox

Remarks
टिप्पणियाँ