तेरापंथ समाज के 15 से 21 वर्ष के किशोरों का एक मंच है-‘तेरापंथ किशोर मण्डल’। किशोरावस्था संस्कार निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इस अवस्था में किशोरों को अपनी सुसंस्कृति व सुसंस्कारों में ढ़ालते हुए उन्हें उनके स्वयं के विकास के साथ समाज और राष्ट्र के विकास की दिशाएं तय करने हेतु समुचित मार्गदर्शन की अपेक्षा होती है। अभातेयुप तेरापंथ समाज के किशोरों को तेरापंथ किशोर मण्डल के माध्यम से उनके समुचित विकास की सही राह प्रशस्त करता है। किशोरों के सर्वांगीण विकास के साथ अध्यात्म और नैतिकता के संस्कार पुष्ट करने का प्रयास इस मंच के माध्यम से किया जाता है। यही किशोर युवा बनकर समाज और देश के विकास में सहायक बनते हैं। अभातेयुप अपने अनेक आयामों में तेरापंथ किशोर मण्डल के किशोरों की सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें संघ, समाज व राष्ट्र के विकास में सहायक बनने का अवसर प्रदान करती है। वर्तमान में देशभर में 146 पंजीकृत तेरापंथ किशोर मण्डल कार्यरत हैं।
For more detail please click on this link https://terapanthkishoremandal.com/index.php
राष्ट्रीय प्रभारी
राष्ट्रीय सह प्रभारी
राष्ट्रीय सह प्रभारी
Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox