Bhikshu Darshan Karyashala

तेरापंथ के मौलिक सिद्धांत और आचार्यश्री भिक्षु के विचारों को जानने व समझने के उद्देश्य से इस सत्र से ‘भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला’ का उपक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेयुप शाखाओं के माध्यम से कार्यशालाएं आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को आचार्यश्री भिक्षु के विचारों एवं तेरापंथ दर्शन को गहराई से समझाने का प्रयास किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में चारित्रात्माओं का प्रवास हो, उन क्षेत्रों में यथासंभव चारित्रात्माओं के सान्निध्य में ही कार्यशाला आयोजित करने का लक्ष्य रहेगा।


Aayam Core Team

Shreyansh Kothari

Convenor

Rakesh Pokarna

Co-convenor

Subscribe To Our Newsletter

Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox

Remarks