Samyak Darshan Karyashala

अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद पालघर के निर्देशन में कमोल निवासी पालघर प्रवासी श्री रोशन लाल जी सोलंकी का निधन 5 मई 2024 को हो गया जिनका शोक सम्पन्न व पगड़ी दस्तूर (दायित्व निर्वहन) जैन संस्कार विधि द्वारा गुरुवार 13 मई 2024 को अभिजीत मुहूर्त में जैन वर्धमान स्थानक में आयोजित किया गया। संस्कारको की प्रेरणा से उपस्थित सभी छोटे-बड़े सदस्यों ने व्यक्तिस्: त्याग प्रत्याख्यान करके दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। तेरापंथ युवक परिषद पालघर की और से मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष प्रदीप सिंघवी के साथ अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। समाचार प्रदाता योगेश राठोड़।
 

For more detail please click on this link https://sss.jvbharati.org/sdk/apply


Aayam Core Team

Manish Bafna

Convenor

Pankaj Dangi

Co-convenor

हम जिस संस्कृति से संबद्ध होते है वह हमारी पालक होती है, अतः ऐसी संस्कृति के नजदीक रहना और उसके सिद्धांतों का पालन और अवधारणाओं की जानकारी ग्रहण करना , यह लक्ष्य हर श्रावक का होना चाहिए। स्वाध्याय इस लक्ष्य आपूर्ति का उत्कृष्ट मार्ग है और मंजिल प्राप्ति  हेतु विशिष्ट श्रम नियोजन आवश्यक है। जैन संस्कृति के साहित्यों का स्वाध्याय करना स्वयं की योग्यता को तो बढ़ाता ही है साथ साथ यह जैन संस्कृति की अवधारणा को जीवंत रखने का सार्थक प्रयास है और जिन शासन की सेवा भी। संपूर्ण श्रावक समाज इससे जुड़े यह लक्ष्य है। सम्यक दर्शन कार्यशाला एक माध्यम है जिससे हम जैन संस्कृति के दर्शन , तत्वज्ञान और साहित्यिक क्षेत्र में अपनी अर्हताओं को बढ़ा सकते हैं। सार रूप में कहूं तो सम्यक दर्शन कार्यशाला जैन अवधारणा को जीवंत और प्रवर्धमान रखने का सक्षम प्रयास है। इसकी अकंप लौ निरंतर जलती रहे, शुभकामना।

}
GALLERY

Videos

Subscribe To Our Newsletter

Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox

Remarks