तेरापंथ समाज के युवा अध्यात्म एवं आत्म कल्याण की दिशा में आगे बढ़े, इस हेतु अभातेयुप द्वारा ‘मैं हूं सामायिक साधक’ आयाम संचालित किया जा रहा है। ‘सामायिक’ अध्यात्म का पहला सोपान है। सामायिक समता का अभ्यास और साधना है और इंद्रियों को अंतर्मुखी, मन को शांत, स्थिर एवं समाधिमय बनाने का उपक्रम है। जीवन में सामायिक की उपासना का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। सामायिक के प्रति रूचि जागृत करने और जैन एकता व विश्व मैत्री का संदेश देने हेतु दिनांक 05 जनवरी 2020 को अभातेयुप कीे एक अनुपम प्रस्तुति के रूप में 1 दिन, 1 समय, 1 साथ, 1 सामायिक के संकल्प के साथ पूरे विश्व में ‘जैन सामायिक फेस्टिवल’ अत्यन्त उत्साह के साथ आयोजित किया गया। सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के 11 देशों में विश्व मैत्री का यह उत्सव आयोजित हुआ। पूरे विश्व में 1130 सेंटर्स पर हजारों की संख्या में सकल जैन समाज सामायिक हेतु उपस्थित हुआ।
मैं हूं सामायिक साधक
तेरापंथ समाज के युवा अध्यात्म एवं आत्म कल्याण की दिशा में आगे बढ़ें इस हेतु अभातेयुप द्वारा ‘मैं हूं सामायिक साधक’ आयाम संचालित किया जा रहा है। ‘सामायिक’ अध्यात्म का पहला सोपान है। सामायिक समता का अभ्यास और साधना है और इंद्रियों को अंतर्मुखी, मन को शांत, स्थिर एवं समाधिमय बनाने का उपक्रम है। जीवन में सामायिक की उपासना का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। सामायिक के प्रति रूचि जागृत करने एवं जैन एकता और विश्व मैत्री का संदेश देने हेतु अभातेयुप इस आयाम के अंतर्गत प्रति वर्ष नववर्ष के प्रथम रविवार को अभिनव सामायिक फेस्टीवल का आयोजन पूरे देश में परिषदों के माध्यम से करती है।
Convenor
Co-convenor
Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox