अनेक आयामों के साथ ‘प्रकाशन’ भी अभातेयुप का एक महत्वपूर्ण आयाम है, जिसके अंतर्गत साप्ताहिक तेरांपथ टाइम्स, मासिक युवादृष्टि एवं अंग्रेजी मासिक इनजिनियस युवा प्रमुख रूप से प्रकाशित किये जाते हैं। अभातेयुप टीम एवं शाखा परिषदों के लिये पाथेय का प्रकाशन भी प्रतिमाह किया जाता है।
अभातेयुप का साप्ताहिक मुखपत्र है-‘अखिल भारतीय तेरापंथ टाईम्स’। यह साप्ताहिक पत्र पूज्यप्रवर, चारित्रात्माओं एवं समण श्रेणी के सान्निध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, अभातेयुप के विविध आयामों से सम्बन्धित सूचनाओं व समाचारों, संघीय संस्थाओं की गतिविधियों व महत्वपूर्ण सूचनाओं का संवाहक है। त्वरित कवरेज, सुनियोजित संकलन एवं सुव्यवस्थित प्रस्तुतिकरण के माध्यम से संघीय समाचारों के इस मुखपत्र ने तेरापंथ समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
विगत पांच दशकों से मासिक पत्रिका ‘युवादृष्टि’ का प्रकाशन अभातेयुप द्वारा किया जा रहा है एवं गत वर्ष प्रकाशन का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया गया। किसी पत्रिका के लिये पचास वर्षों की यात्रा निर्बाध रूप से सपन्न कर लेना अपने आप में गौरव का प्रसंग है। यह पत्रिका हर वर्ग के लिए पठनीय और संग्रहणीय है। प्रति माह विशेष विषय पर मौलिक रचनाएं, आकर्षक साज-सज्जा, पठनीय सामाग्री आदि से पत्रिका की लोकप्रियता सिद्ध हुई है। समय-समय पर विभिन्न समसामयिक विषयों पर विशेषांक भी प्रकाशित किए जाते हैं, जो संग्रहणीय होते हैं और समय के साथ अपने आप में ऐतिहासिक दस्तावेज बन जाते हैं।
प्रबुद्ध युवा वर्ग के लिये अंग्रेजी भाषा में पठनीय सामग्री प्रस्तुत करने हेतु गत सत्र से मासिक पात्रिका ‘इनजिनियस युवा’ का प्रकाशन अभातेयुप द्वारा किया जा रहा है।
अभातेयुप अपनी समस्त शाखा परिशदों को दिशा निर्देशों एवं करणीय कार्यों की अवगति ‘पाथेय’ के माध्यम से प्रदान करती है। इसमें अभातेयुप के आयामों की जानकारी के साथ-साथ शाखा परिषदों द्वारा किए गए कार्यक्रमों के समाचार व फोटो भी प्रकाशित किए जाते हैं। शाखा परिषदों द्वारा सम्पादित कार्यों के समाचार पाथेय के माध्यम से समस्त शाखा परिषदों को प्राप्त होते हैं तब उन्हें भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
राष्ट्रीय प्रभारी
राष्ट्रीय सह प्रभारी
YuvaDrishti Editor
IngeniousYuva Editor
TerapanthTimes Editor
Team Member
Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox