YUVA DIVAS
अभिवंदना का सुनहरा अवसर ...
अहिंसा प्रणेता शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमणजी के 46 वें दीक्षा दिवस "युवा दिवस" के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में देश विदेश में तीन चरण में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे है। प्रथम चरण :-"मुनि मुदित से आचार्य श्री महाश्रमण” तक की यात्रा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन द्वितीय चरण :-आचार्य श्री महाश्रमण जीवन पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निम्नलिखित लिंक पर करें।
तृतीय चरण :-युवा दिवस के दिन रैली/ झाँकी/ आचार्य श्री महाश्रमण जीवन दर्शन विषय के साथ मंचीय कार्यक्रम एवं किशोरों एवं युवाओं द्वारा 11,111 सामायिक की आध्यात्मिक भेंट। इस आयाम से जुड़ने हेतु निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर पंजीकृत करें।