FIT YUVA

FIT YUVA:HIT YUVA

‘पहला सुख निरोगी काया’-इस सुक्ति को ध्यान में रखते हुए अभातेयुप युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाए रखने हेतु ‘फिट युवा: हिट युवा’ आयाम संचालित कर रही है। इसके अन्तर्गत युवाओं को योगाभ्यास, ध्यान आदि को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी जाती है। युवा चुस्त-दुरस्त कैसे रह सकें, इसका प्रशिक्षण इस उपक्रम के अन्तर्गत देने का प्रयास किया जाता है। युवक चुस्त-दुरस्त रहेंगे, तभी वे परिवार, समाज और देश की सेवा कर सकंेगे। इसके अन्तर्गत मैराथन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

Fit Yuva Hit Yuva (Incharge)

Praveen Betala

+91 9825110908
Fit Yuva Hit Yuva (Sub-Incharge)

Dinesh Singhvi

+91 9820200075