DATA MANAGEMENT & COLLECTION

Data Management & Collection

संगठन की सुदृढ़ता की दृष्टि से देशभर के सम्पूर्ण युवाओं के सम्पर्क सूत्र से सम्बन्धित अपेक्षित जानकारी का संग्रहण आवश्यक कार्य है। अभातेयुप गत कुछ समय से इस दिशा में गतिशील है और ‘डाटा मैनेजमेंट एंड कलेक्शन’ के अन्तर्गत डेटा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस आयाम के अन्तर्गत शाखा परिषदें अपने क्षेत्र के समस्त युवकों से सम्पर्क कर उनके बारे में आवश्यक जानकारी एकत्रित करती है, उन्हें अभातेयुप के आयामों से अवगत करवाते हुए उनसे जुड़ने का आह्वान करती है। शाखा परिषदों द्वारा एकत्रित यह जानकारी अभातेयुप के पास संग्रहित होती है। अभातेयुप उसे अपनी वेबसाईट पर अपलोड करते हुए शीघ्र ही एक डिजिटल डायरेक्टरी के रूप में भी प्रस्तुत करने जा रही है। एक-दूसरे से सम्पर्क एवं युवकों को विभिन्न संघीय प्रवृत्तियों में जोड़ने की दृष्टि से यह एक उपयोगी कदम होगा।

Data Management (Incharge)

Ankur Lunia

Data Management (Sub-Incharge)

Dev Chawat