JAIN SANSKAR VIDHI

JAIN SANSKAR VIDHI

समाज में जैन संस्कार विधि का प्रचार-प्रसार भी परिषद् का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है। जैन समाज कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से हो उसके लिए अभातेयुप कार्य कर रही है। देश के अनेक क्षेत्रों में जैन संस्कार विधि से नामकरन, जन्म-दिवस, रजत-जयन्ती एवं वैवाहिक संस्कार आयोजित हो रहे है। इस कार्य को और अधिक प्रसारित करने की अपेक्षा है। उनके स्थानों पर हमारे जागरूक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विशिष्ट व्यक्ति भी संस्कारक के रूप में हमारे साथ जुड़े हुए हैं। जैन संस्कार विधि का यह कार्य और मुखरित हो, ऐसी अपेक्षा है। कुछ ऐसी बातें जो विचारणीय है:- जहां भी जैन संस्कार विधि से कोई कार्य समायोजित होने वाला हो, वहां की स्थानीय परिषद् से आवश्य सम्पर्क किया जाये। जैन संस्कार विधि से आयोजित होने वाले विवाह संस्कार हेतु सम्बन्धित परिवार कम से कम 21दिन पूर्व में ही आवेदन करें। सभी आवश्यक कागजात आवेदन के साथ प्रस्तुत करें। जैन संस्कार विधि से आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत सूचना मय फोटो प्रभारी, सह-प्रभारी तथा महामंत्री तक शीघ्रतिशीघ्र भिजवाएं। एक विनम्र अपील आप सभी महानुभावों से कि समय-समय पर अपने अमूल्य सुजावों से हमें लाभान्वित करते रहें ताकि इस विधि में समयानुसार कुछ अपेक्षित बातों, मंत्रो का समावेश कर सके तभी सही मायने में इस विधि का व्यहवारिक रूप और अधिक पुष्ट हो सकेगा। तेरापंथ समाज से जो भी जैन संस्कार विधि के कर्यो से जुड़ना चाहते हैं एवं अपनी सेवायें प्रदान करना चाहते है, वो व्यक्तिगत रूप से हमसे सम्पर्क करें ताकि आवश्यकता के समय उनका उपयोग हो सके।

Jain Sanskar Vidhi (Incharge)

Rakesh Jain

+91 9772189080 /+91 9435164260
Jain Sanskar Vidhi (Sub-Incharge)

Ashish Dak

+91 9001011091
Jain Sanskar Vidhi (Sub-Incharge)

Sanjeev Bhandari

+91 9998859213, 7990376165
SL.NO. NAME STATE
1 AVINASH NAHAR Rajasthan
2 BAJRANG JAIN Karnataka
3 DALIM CHAND NAVLAKHA Gujarat
4 DHARMENDRA DAKALIA Rajasthan
5 HANUMAN LUNKAR Karnataka
6 MARYADA KOTHARI Rajasthan
7 PANALAL PUGALIA Rajasthan
8 RAJENDAR SETHIA Rajasthan
9 RAKESH DUDHORIA Karnataka
10 RATAN DUGAR West Bengal
11 SANJAY KHATER Delhi
12 SURENDAR SETHIA West Bengal
13 VIMAL KATARIA Karnataka
14 VIMAL KOTECHA Rajasthan
SL.NO. NAME STATE
SL.NO. NAME STATE
State
Purpose