CHOKA SATKAR

CHOKA SATKAR

आचार्यप्रवर की सेवा में देश-विदेश से आने वाली युवा शक्ति के लिए चौका सत्कार निरंतर गतिशील है| इसी व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए अपेक्षित संसाधनों से युक्त नए चल वहां का प्रारम्भ पुज्य्प्रवर की सन्निधि में किया गया। पुज्य्प्रवर के शब्दों में एक तरह का मोबाइल हाउस। युवको में संस्कार का संचार हो। युवक रस्ते की सेवा के साथ-साथ गोचरी सम्बन्धित सभी जानकारियों से अवगत हो इसी उद्देश्य से निरंतर गतिमान है। सत्कार में कोई भी परिषद् या परिवार एक माह की सेवा ले सकता है। उसके लिए अनुदान 2,50,000/- प्रति माह रखा गया है। उस माह के अंतर्गत सम्बन्धित अनुदानदाता का बेनर लगाया जायेगा।

Incharge

Sandeep Daga

Sub-Incharge

Goutam Bafna