अभातेयुप द्वारा समाज के युवाओं और किशोरों के व्यक्तिगत विकास के साथ उनके सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध भी करवाया जाता है। अभातेयुप का यह प्रयास है कि इसके विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में समृद्धि हो। सबसे पहले व्यक्ति, फिर परिवार, फिर समाज और समाज से राष्ट्र की समृद्धि की कामना के साथ अभातेयुप ने इम्पेक्ट फोरम की परिकल्पना की है। इम्पेक्ट फोरम की परिकल्पना में यह चिंतन किया गया कि अभातेयुप की विभिन्न जनोपयोगी गतिविधियों को सीएसआर और एफसीआरए फंड के माध्यम से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में अधिक से अधिक उपयोगी बनाया जाए।
राष्ट्रीय प्रभारी
राष्ट्रीय सह प्रभारी
Join The Newsletter To Receive The Latest Updates In Your Inbox