नेत्रदान महादान के संकल्प के तहत माता ने पुत्र के व पत्नी ने पति के कराए नेत्रदान बोरदिया परिवार द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान
भीलवाड़ा/ 21 जनवरी 2025 श्री प्रवीण (बंटी) बोरदिया पुत्र स्व शांतिलाल जी बोरदिया निवासी अहिंसा बंगलों भीलवाड़ा निवासी का अचानक हृदय गति थम जाने से निधन हो गया। नेत्रदान में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पीयूष जी रांका व कुलदीप जी मारू एवं अंकुर जी बोरदिया का प्रेरक के रूप में सराहनीय सहयोग रहा। प्रवीण (बंटी) बोरदिया पुत्र स्व शांतिलाल जी बोरदिया का नेत्रदान करवाया। पुत्र प्रखर व मानस की सहमति से नेत्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही पुण्य का काम किया। अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा के मंत्री महावीर जी खाब्या भी नेत्रदान के दौरान उपस्थित थे।लायन राकेश पगारिया ने बताया कि नेत्रों का उत्सर्जन कार्य आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान जयपुर भीलवाड़ा चेप्टर के शांतनु माहवर द्वारा नेत्रदान के लिए उनके निवास स्थान अहिंसा बंगलों पहुंचकर स्व .प्रवीण (बंटी) बोरदिया के नेत्रों का उत्सर्जन कर कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इस कार्य लायन आरपी बल्दवा का सराहनीय सहयोग रहा। सहयोग रहा।