फिट युवा हिट युवा हेल्थ क्लब ने जोश के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अभातेयुप निर्देशित फिट युवा हिट युवा आयाम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फोरम के सहयोग से स्थानीय जैन भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र से हुआ। 

प्रशिक्षक ऋषभ नाहाटा द्वारा बहुत ही सरल तरीके से योग प्राणायाम करवाया गया योग से होने वाले लाभ और कौनसा योग कब, कैसे करना चाहिए बताया गया योग भगाए रोग कैसे रहे स्वस्थ चुस्त दुरुस्त यह भी समझाया गया आज के इस भागदौड़ प्रतिस्पर्धा युग में कैसे हम अपने आप को सक्रिय योग से रख सकते हैं यह लगभग एक वर्ष से तेयूप द्वारा नियमित संचालित योगा क्लास में सिखाया जाता है जो जैन भवन में सुबह 6.40 से 7.40 तक चलती है लगभग हर आयु के व्यक्ति ने जोश से योगा कर कार्यक्रम को सफल बनाया 60व्यक्तियों की इस कार्यक्रम में उपस्तिथि रही।

तेयुप अध्यक्ष भरत दुगड़ ने उपस्थित सभी का स्वागत अभिनंदन, आभार प्रकट किया।भरत दुगड़ ने योग करने के लाभ पर अपना वक्तव्य रखा। आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन फिट युवा हिट युवा प्रभारी (अभातेयुप सदस्य) अशोक मरोटी एवम टीम ने किया। अशोक मरोटी ने उपस्थित सभी से नियमित योगा प्रशिक्षण शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने योग प्राणायाम करने का अनुरोध किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी नयन सेठिया ने मीडिया को बताई।