तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित हम सबके पसंदीदा आयाम फिट युवा हिट युवा का आयोजन तेरापंथ भवन, शास्त्री नगर में दिनांक 28-07-2024, वार रविवार को सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक किया गया| 

आयोजन का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआI उसके बाद योग प्रशिक्षक श्री कमल सिंह द्वारा साथियों को कुछ समय तक वॉर्म अप करवाया और मनोरंजक तरीक़े से व्यायाम और योगाभ्यास करवाया गया।इस उपक्रम के दौरन लगभग 35 युवा साथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष-1 श्री सुनील छाजेड़, उपाध्यक्ष-2 श्री मुकेश छाजेड़, मंत्री श्री मुदित लोढ़ा, क्षेत्रीय संयोजक श्री जितेंद्र दुगड़,  जैन तेरापंथी सभा शास्त्री नगर के अध्यक्ष श्री राजा जी कोठारी व मंत्री श्री प्रवीन जी गोलछा के साथ युवा साथियों की अच्छी उपस्थित कार्यक्रम में रहीI  कार्यक्रम में तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल के सदस्यो की भी सहभागिता रही| 

जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, शास्त्री नगर का भवन व्यवस्था के लिए बहुत बहुत आभार। आभार ज्ञापन क्षेत्रीय संयोजक श्री जितेंद्र दुगड़ द्वारा किया गया।