श्री धर्मचंद जी सेठिया के नए प्रतिष्ठान BLUE ARROW FASHION INDIA LLP का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से दिनाँक 30-03-23, गुरुवार,  प्रातः 10.43 संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा व संस्कारक श्री हेमराज राखेचा ने सम्पूर्ण विधि एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न कराया गया । संस्कारक श्री हेमराज राखेचा ने जैन संस्कार विधि की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवगत करवाते हुए मंत्रो का विशेष महत्त्व की जानकारी भी दी। संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा ने जैन संस्कार विधि के बारे में बताते हुए एवं साथ मे मंगलभावना यंत्र का विस्तारपूर्वक वर्णन के साथ पूरी जानकारी सेठिया परिवार को अवगत कराई। तेयुप दिल्ली द्वारा सेठिया परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। संस्कारक श्री हेमराज राखेचा ने सेठिया परिवार के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की आपने वर्ष भर के लिए ये संकल्प लिया कि हम ये प्रयास करेंगे कि आगामी हमारे परिवार में जो भी मांगलिक कार्यक्रम हो वो जैन संस्कार विधि द्वारा ही संपादित करवाएंगे और आपने आज ये सातवाँ कार्यक्रम करके एक नया उदाहरण पेश किया है।

सेठिया परिवार व पारिवारिकजनों ने जैन संस्कार विधि की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जैन संस्कार विधि के बारे में उन्होंने यही कहा की हमने इतने शुद्ध और जीवन मे प्रेरणा लेने वाले मंत्र पहली बार सुने है आज इन मंत्रों को सुन के ऐसा अनुभव हो रहा है कि आगामी हमारे परिवार में जो भी कार्यक्रम होंगे जैन संस्कार विधि द्वारा ही संपादित करवाएंगे ऐसा उन्होंने एक संकल्प के रूप में स्वीकार किया है।श