Parishad Banner
BIRGUNJ

About BIRGUNJ

BIRGUNJ,Nepal is a holy and virtuous place where an ascetic TERAPANTHI monk came for very first time out of india. It was a proud moment for Birgunj.

Read More

Lokesh Jammar

President

Piyush Jammar

Secretary

Our Core Team

Pankaj Bothra

Joint Treasurer

Pankaj Baid

VICE PRESIDENT I

Sumit Sethiya

VICE PRESIDENT II

Shreyansh Khated

JOINT SECRETARY I

Sunil Dugar

Treasurer

Sourbh Bhutoria

ORG. SECRETARY
Our Vision and Mission

रक्तदान एंव नेत्रदान के जन जागृति सन्दर्भ में आज एक कार्यक्रम बिरगंज पब्लिक कॉलेज में किया गया इस कॉलेज 2800 स्टुडेन्ट अध्यनरत हैं ओर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कॉलेज में एक बृहत रक्तदान शिविर आयोजन 17 Sep 2025  को पहले से ही निश्चित हैं तेयुप बिरगंज नेत्रदान के प्रतिबद्ध हैं ओर इसके लिए जन जागृति हेतु विभिन् माध्यम से प्रयासरत हैं इस शृखंला में आज 19.08.2025 एक कार्यक्रम क़ा आयोजन कॉलेज प्रशासन के सहयोग से किया गया जिसमें 100+ स्टुडेन्ट कि उपस्थिति रही जिसेमें उनको रक्तदान एंव नेत्रदान के विषय में विस्तृत जानकारी कारवाई गई ओर अधिक से अधिक रक्तदान एंव नेत्रदान करने/करवाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में कॉलेज कि तरफ से मुख्य अध्यापक श्री अरविन्द श्रेष्ठ सहित अन्य अध्यापक,केडिया आँख अस्पताल कि तरफ से हरिकान्त जी, अरुण जी, तेयुप से अध्यक्ष लोकेश जम्मड़,मन्त्रि पियुष जम्मड़,कोषाध्यक्ष सुनिल दुगड,सह-कोषाध्यक्ष पंकज बोथरा कि उपस्थिति रही।  
कार्यक्रम क़ा सफल संचालन पंकज बोथरा किया।कार्यक्रम को सफल  बनाने में सुनिल दुगड क़ा विशेष श्रम रहा।

Recent Updates

News

GALLERY

Videos