अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल AXIS का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन "सृजन" Inspiring Youth Aspiring Bharat परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में दिनांक 20-21-22 जुलाई 2024 को सूरत में आयोजित हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ गुरुदेव के मंगलपाठ एवं शुभाशीष से हुआ। तत्पश्चात अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा द्वारा तेरापंथ किशोर मंडल के वार्षिक अधिवेशन के आरंभ की घोषणा की गई। अधिवेशन में 96 से अधिक क्षेत्रों के 951 से अधिक किशोर संभागी बने। अधिवेशन में अभातेयुप आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री योगेशकुमारजी एवं अन्य साधु-संतों का मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ। अधिवेशन में विभिन्न सत्रों में सम-सामयिक विषयों मनी मेटर्स, स्टॉक शॉक, कोर्टरूम क्लेश सेशन, सोल जेम, हैप्पी स्ट्रीट, ड्रीम जॉब और बीज बॉस, जीवन को जीने की कला, धम्म जागरण आदि कई कार्यक्रम आयोजित हुए। पूज्यप्रवर के सान्निध्य में जिज्ञासा समाधान का सत्र आयोजित किया गया, जिसमें देश के अलग-अलग किशोरों से प्राप्त जिज्ञासाओं को पूज्यप्रवर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिज्ञासाओं का श्रीमुख से समाधान प्राप्त कर किशोर धन्य हुए। अधिवेशन में गुजरात के गृह मंत्री श्री हर्ष सिंघवी ने उपस्थित होकर किशोरों को संबोधित किया। अधिवेशन में तेरापंथ किशोर मंडल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तेरापंथ किशोर मंडल सूरत, श्रेष्ठ तेरापंथ किशोर मंडल पूर्वांचल और विजयनगर रहे।