अभातेयुप के तत्वावधान में टीम फिट युवा हिट युवा द्वारा अभातेयुप के '60 ना साल बेमिसाल-60 दिन चैलेंज' लाया गया है। फिटनेस संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रथम एवं द्वितीय चरण का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष के साथ नेपाल में भी वृहद स्तर पर किया गया। गत माह में लगभग 200 से ज्यादा परिषदों ने सहभागिता दर्ज की और लगभग 781 गतिविधियां पूरे देश भर के साथ नेपाल में भी आयोजित किए गए। साइक्लोथान, ट्रैकिंग, जुंबा, योगा, वोकोथन, मेडिटेशन कार्यशाला आदि फिटनेस संबंधित गतिविधियों का आयोजन परिषद् 23rd-25th August स्तर पर किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर स्वातिजी द्वारा परिषद साथियों के लिए 3 चैलेंज की प्रस्तुति की गई। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी इस आयाम को समर्थन मिला। इसका आयोजन विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कॉरपोरेट हाउस, सोसाइटी, गार्डन, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित किया गया। फिटनेस बड्डीज ग्रुप में आज लगभग 700 मेंबर्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जो प्रतिदिन अपनी फिटनेस के सफर को साझा करते हैं और दूसरों को करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। फिट युवा हिट युवा के फेस 2 में न्यूट्रीशन हिमाक्षीजी के निर्देशन में कुल 18 न्यूट्रिशन संबंधित के पोस्ट रिलीज किए गए।